TRENDING TAGS :
Train Running Status: ठंड और कोहरे के कारण लेट चल रही हैं ये 23 ट्रेनें, देखें लिस्ट
Train Running Status: ट्रेनों की रफ्तार सुस्त होने के साथ ही ठंड की ठिठुरन की वजह से भी यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
late train (photo: social media )
Train Running Status: बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। ऐसे में भारतीय रेलवे की भी घने कोहरे और ठंड के कारण 23 ट्रेनें लेट हो गई हैं। रेलवे ने इसे लेकर जानकारी दी है। देश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया है। ट्रेनों की रफ्तार सुस्त होने के साथ ही ठंड की ठिठुरन की वजह से भी यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार देर रात से ही घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई और ट्रेन बारी-बारी से लेट होती चली गई। लेट होने वाली इन ट्रेनों में मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। रेलवे ट्रैक पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार सुस्त हो गई है। इस वजह से यात्रियों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है। यात्रा कर रहे ट्रेन में जहां यात्री परेशान हो रहे है तो वहीं ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर भी यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
ये हैं प्रमुख लेट ट्रेन
02569 - दरभंगा - नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
12801 - पुरी - नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
12397 - गया - नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस
13483 - मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
02563 - बरौनी - नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
12555 - गोरखपुर - भठिंडा गोरखपुरथाम एक्सप्रेस
12451 - कानपुर सेंट्रल - नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस
12381 - हावड़ा - नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
12427 - रेवा - आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12417 - प्रयागराज - नई दिल्ली एक्सप्रेस
23 Indian Railway trains running late (photo: social media )
घर बैठे ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस
आप जिस रूट अथवा ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं उसकी क्या स्थिति है, ये आप घर बैठे जान सकते हैं। आप 139 पर कॉल कर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रेल और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप जानकारियां हासिल कर सकते हैं। ये वेबसाइट हैं - https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes और https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2। NTES मोबाइल ऐप पर भी ट्रेनों के कैंसिल होने, रीशेड्यूल करने और डायवर्ट करने की जानकारी उपलब्ध है।