×

पठानकोट हमलाः अजहर मसूद समेत सभी आतंकियों को ISI ने किया अंडरग्राउंड

By
Published on: 25 May 2016 2:55 PM IST
पठानकोट हमलाः अजहर मसूद समेत सभी आतंकियों को ISI ने किया अंडरग्राउंड
X

नई दिल्लीः आईएसआई ने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रऊफ, कासिफ जान और शहीद लतीफ को छुपाया है। अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते आईएसआई ने ऐसा किया है।

आईएसआई ने दिए निर्देश

-आईएसआई ने मसूद अजहर के साथ तीन अन्य आतंकियों को कुछ दिन अंडरग्राउंड रहने के निर्देश दिए हैं।

-उन्होंने यह चाल आतंकियों को भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर से बचाने के लिए चली है।

-जैश चीफ को बहावलपुर में आईएसआई के सेफ हाउस में रखा गया है।

ये भी पढ़ें... आजमगढ़ के 2 युवक दिखे ISIS के वीडियो में, NIA ने की पहचान

-उनका ये सेफ हॉउस बहावलपुर के मौजगढ़ के किले के पास मौजूद है।

-एनआईए ने पठानकोट के आरोपी मसूद अजहर और उसके भाई समेत दो के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है।



Next Story