×

ISIS आतंकियों के निशाने पर थे यूपी के मुस्लिम धर्मगुरु, हुआ खुलासा

Gagan D Mishra
Published on: 19 Sept 2017 1:36 AM IST
ISIS आतंकियों के निशाने पर थे यूपी के मुस्लिम धर्मगुरु, हुआ खुलासा
X

लखनऊ: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानि कि एनआईए का आईएस को लेकर ताजा खुलासा काफी चौकाने वाला है। एनआईए के अनुसार यूपी के राजधानी लखनऊ में रह रहे आईएसआईएस के आतंकियों के निशाने पर मुस्लिम धर्मगुरु भी थे। एक अंग्रेजी न्यूज़ पेपर ने दावा किया है कि मार्च को उज्जैन-भोपाल ट्रेन धमाका कराने वाले के आरोपियों ने शिया, बरेलवी और देवबंदी फिरकों के मौलानाओ पर भी हमले की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें...…और एक बार फिर मारा गया शैतान बगदादी, इस बार ISIS बता रहा है

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार 31 अगस्त को लखनऊ की एक अदालत में एनआईए द्वारा दायर की गये आरोपपत्र में ये बातें कही गई हैं।

अख़बार ने अपने पास मौजूद आरोपपत्र की प्रति के हवाले से लिखा है कि आईएस आतंकियों की हिटलिस्ट में शामिल दो मौलानाओं के नाम को सुरक्षा कारणों से जाहिर नहीं किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार आईएस के कथित लखनऊ इकाई के सात स्लीपिंग सेल को धमाके के बाद गिरफ्तार किया गया था। वहीं सैफुल्लाह नामक कथित आतंकी को एटीएस ने 8 मार्च को लखनऊ में मुठभेड़ में मारा गिराया था।

एनआईए ने अपने आरोपपत्र में हाथ से लिखा एक पर्चा पेश किया है जो कथित तौर पर सैफुल्लाह के मुठभेड़ की जगह से बरामद हुआ था। आरोपपत्र में कहा गया है, “जांच से स्थापित होता है कि आईएस के लोग भारत में आतंकवादी गतिविधियों के अलावा दूसरे समुदायों के मौलानाओं को निशाना बनाने की भी योजना बना रहे थे।”

यह भी पढ़ें...ISIS से आजाद हुआ मोसुल, कल्बे जव्वाद ने ईरानी शिया धर्मगुरु सिस्तानी को दी मुबारकबाद

बतादें, यूपी और मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन धमाके एवं ट्रेन डिरेल कराने के आरोप में एटीएस अभी तक एक दर्जन आईएस के सदस्यों को हिरासत में ले चुकी है जबकि लखनऊ के एक घर में छुपे कथित आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया था।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story