TRENDING TAGS :
Israel-Palestine Conflict: इजराइल में हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए सभी उड़ाने रद्द की
Israel-Palestine Conflict: एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को उनकी जरूरत के अनुसार पूरा सहयोग किया जा रहा है।
israel palestine conflict air india cancells tel aviv flights (Photo-Social Media)
Israel-Palestine Conflict: इजरायल के तेल अवीव शहर पर शनिवार को हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने नई दिल्ली से इजरायल के लिए सभी उड़ाने रद्द कर दी है। एयर इंडिया तेल अवीव के लिए सप्ताह में कुल पांच उड़ाने संचालित करती है-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रिविवार को। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों और चालकदल की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को नयी दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान संख्या एआई 139 और वापसी की उड़ान एआई 140 को रद्द कर दिया गया है। उड़ान संख्या 139 को भारतीय समयानुसार शनिवार दोपहर 3.35 बजे रवाना होना था। जबकि तेल अवीव से वापसी की उड़ान इजरायल के समयानुसार रात 10 बजे रवाना होने वाली थी। भारत की राजधानी दिल्ली और तेल अवीव के बीच ढाई घंटे का समय है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को उनकी जरूरत के अनुसार पूरा सहयोग किया जा रहा है।
जारी है एयरस्ट्राइक
इजरायल गाजापट्टी के बीच अब युद्ध का माहौल बन गया है। दोनों तरफ से लगातार एयरस्ट्राइ जारी है। शनिवार को शुरू यह सिलसिला आज यानी रविवार को भी जारी है। इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी के आसपास रहने वाले सभी नागरिकों को वहां से बाहर निकाल दिया है। गाजा में इजरायल द्वारा भारी मात्रा में एयरस्ट्राइक किया गया है। इजराइली नौसेना के जहाज भी गाजापट्टी को निशाना बना रहे हैं।
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ताला नईम ने इस हमले के पीछे ईरान का हाथ बताया है। हमास ने गाजापट्टी के पास रह रहे लोगों को बंधक बना लिया है, जिसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल है। हमास ने गाजापट्टी के गांवों पर भी कब्जा कर लिया है। इजारायली पीएम बेंजामिन नेत्यन्याहू ने दावा किया है कि इस लड़ाई में हमास को जबरदस्त नुकसान होने वाला है।