TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Israel-Hamas War: 'हमास का राजनीतिक और वित्तीय समर्थन बंद हो ', P20 सम्मेलन में EU ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

P20 Summit 2023 : पीएम मोदी ने P-20 के मंच से आतंकवाद का मुद्दा उठाया। यूरोपियन यूनियन (EU) ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर अपने विचार रखे। निकोल बीयर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, हमास के आतंकी हमले ने पूरे विश्व को स्तब्ध कर दिया।

aman
Report aman
Published on: 13 Oct 2023 6:27 PM IST
P20 Summit 2023
X

 ईयू की वाइस प्रेसिडेंट निकोला बीयर (Social Media)

P20 Summit 2023 : राजधानी दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर (Yashobhoomi Convention Center) में शुक्रवार (13 अक्टूबर) को 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, भारत कई वर्षों से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है। इसके बाद यूरोपीय यूनियन (EU) ने भी P20 शिखर सम्मेलन में इजराइल पर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले का मुद्दा उठाया।

P-20 के मंच पर आज आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा। यूरोपियन यूनियन (European Union) के वाइस प्रेसिडेंट निकोला बीयर (Nicola Beer) ने कहा कि, 'हमास का राजनीतिक और वित्तीय समर्थन बंद किया जाए। इजराइली लोगों पर हमास के हालिया आतंकी हमलों ने दुनिया को चौंका दिया। ये अकल्पनीय हिंसा की अभिव्यक्ति है। आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों पर हमला किया। ये हमारी 'सुरक्षा की भावना' और 'विश्वास की भावना' को हिला देता है।'

'बंद हो राजनीतिक और वित्तीय समर्थन'

ईयू के वाइस प्रेसिडेंट निकोला बीयर आगे कहा, 'ये स्पष्ट है कि हमास वहां की सरकार का समर्थक है। हमें सभी तरह के राजनीतिक और वित्तीय समर्थन बंद करना होगा। उन्होंने कहा, आतंकवाद का प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ सकता है।'

PM मोदी- आतंकवाद मानवता के खिलाफ बड़ी चुनौती

इससे पहले, आज उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'दुनिया ये भी समझ रही है कि आतंकवाद उसके लिए कितनी बड़ी चुनौती है। यह मानवता के खिलाफ है। इसलिए दुनिया की संसदों और उनके प्रतिनिधियों को इस पर विचार करना होगा। उन्हें तय करना होगा कि, आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में कैसे मिलकर काम किया जाए। पीएम मोदी ने शांति और परस्पर साथ मिलकर आगे बढ़ने पर बल दिया। बोले, ये सबके विकास का समय है।'

'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के लिए संसद थीम

गौरतलब है कि, भारत में आयोजित पी20 सम्मेलन (P20 Summit 2023) 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के लिए संसद थीम पर हो रहा है। जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इस दो दिवसीय वैश्विक कार्यक्रम के दौरान 25 स्पीकर, 10 डिप्टी स्पीकर सहित 50 संसद सदस्य समेत अन्य लोग हिस्सा लेने वाले हैं। पैन अफ्रीकी संसद (Pan African Parliament) भी पहली बार भारत में G20 कार्यक्रम में भाग ले रही है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story