×

भूटान में जल्द ही इसरो का ग्राउंड स्टेशन होगा स्थापित- मोदी

भारत और भूटान ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनके भूटानी समकक्ष लोतेय शेरिंग के बीच बैठक के दौरान भूटान में पनबिजली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद दोनों नेताओं ने कहा, पनबिजली परियोजनाओं का विकास भारत की ओर से भूटान को सहयोग देने के इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है। 

Rishi
Published on: 28 Dec 2018 6:00 PM IST
भूटान में जल्द ही इसरो का ग्राउंड स्टेशन होगा स्थापित- मोदी
X

नई दिल्ली : भारत और भूटान ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनके भूटानी समकक्ष लोतेय शेरिंग के बीच बैठक के दौरान भूटान में पनबिजली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद दोनों नेताओं ने कहा, पनबिजली परियोजनाओं का विकास भारत की ओर से भूटान को सहयोग देने के इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है। हमने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में सभी संबंधित परियोजनाओं को मुहैया कराए जा रहे सहयोग की समीक्षा की।

ये भी देखें : 3 भारतीय 7 दिनों के लिए जाएंगे अंतरिक्ष, गगनयान प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार करोड़ मंजूर

पीएम मोदी ने कहा, अंतरिक्ष विज्ञान दोनों देशों के बीच सहयोग का नया क्षेत्र है, और दक्षिण एशियाई उपग्रहों का फायदा उठाने के लिए इसरो द्वारा भूटान में जल्द ही ग्राउंड स्टेशन स्थापित किया जाएगा।

ये भी देखें : मोदी सरकार ने किया POCSO एक्ट में बड़ा बदलाव, अब दोषियों को होगी सजा-ए-मौत

वहीं शेरिंग ने कहा कि भारत-भूटान कूटनीतिक संबंधों के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में यहां के दौरे का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। उन्होंने मोदी को भूटान आने का आमंत्रण दिया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story