×

ISRO ने स्क्रैमजेट इंजन का किया सफल परीक्षण, रूस-अमेरिका के साथ अब कतार में

aman
By aman
Published on: 28 Aug 2016 1:00 PM IST
ISRO ने स्क्रैमजेट इंजन का किया सफल परीक्षण, रूस-अमेरिका के साथ अब कतार में
X

नई दिल्ली: अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण किया। रॉकेट ने सुबह 6 बजे उड़ा भरी। इस रॉकेट के सफल परीक्षण के बाद रॉकेट प्रक्षेपण में आने वाले खर्चों में कमी आएगी। विशेषज्ञों की मानें तो इस सफलता के बाद भारत, रूस और अमेरिका के बाद इस कतार में खड़ा हो गया है।

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अनुसंधान केंद्र से सुबह छह बजे तीन टन वज़न के साउंडिंग रॉकेट RH-560 सुपरसोनिक कम्बशन रैमजेट ने उड़ान भरी।

ये भी पढ़ें ...पीएम मोदी ने कहा- कश्मीर में हिंसा फैलाने वालों को देना होगा मासूम बच्चों को जबाव

क्या है स्क्रैमजेट इंजन ?

-स्क्रैमजेट इंजन का प्रयोग केवल रॉकेट के वायुमंडलीय चरण के दौरान ही होता है।

-स्क्रैमजेट सुपरसोनिक इंजन है। यह रॉकेट को 5-मैक या उससे ऊपर उड़ने में सहायता देती है।

-यह ईंधन के साथ प्रयोग होने वाले ऑक्सीडाइजर की मात्रा को घटाकर प्रक्षेपण लागत को कम करने में मददगार है।

-इन इंजनों में कोई गतिशील भाग नहीं होता है।

-स्क्रैमजेट इंजन ऑक्सीजन को द्रवित कर सकता है और इसे रॉकेट या जहाज में संग्रहीत कर सकता है।

ये भी पढ़ें ...नवाज शरीफ की ना’पाक’ हरकत, 22 सांसद दुनियाभर में उठाएंगे कश्मीर मुद्दा

क्या होंगे फायदे ?

-इससे रॉकेट का वजन लगभग आधा हो जाएगा।

-हल्का होने से अंतरिक्ष में भारी पैलोड ले जाने में मदद मिलेगी।

-लॉन्चिंग का खर्च कम हो जाएगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story