×

इनकम टैक्स रिटर्न: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-पैन को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य

याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट को बताया था कि आदेश के बावजूद और कई कोशिशें करने के बाद भी हम वे अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे थे। ऐसा इसलिए था, क्योंकि आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग के दौरान आधार नंबर या आधार इनरोलमेंट नंबर उपलब्ध ना कराने का विकल्प ही नहीं था।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Feb 2019 3:05 PM IST
इनकम टैक्स रिटर्न: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-पैन को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य
X

नई दिल्ली: आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन को आधार नंबर के साथ जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में जज एके सीकरी और जस्टिस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत पहले ही इस मामले में फैसला सुनाते हुए आयकर कानून की धारा 139 ए ए को सही ठहरा चुकी है।

ये भी पढ़ें— गुजरात में BSF ने 2 पाक मछुआरों को गिरफ्तार किया, भारतीय सीमा में घुसे थे

हालांकि अदालत ने यह भी कहा था कि बैंक खातों, मोबाइल फोन और एडमिशन के दौरान आधार नंबर देना जरूरी नहीं है। बता दें कि शीर्ष अदालत ने श्रेयासेन ओर जयश्री सतपुड़े को वर्ष 2018-19 का आयकर रिटर्न पैन नंबर को आधार से जोड़े बगैर ही दाखिल करने की अनुमति देने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र की अपील पर यह निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें— पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई एजेंसी का गठन करेगा पाकिस्तान

पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट ने इस तथ्य के मद्देनजर यह आदेश दिया था कि मामला शीर्ष अदालत में विचारार्थ लंबित है। इसके बाद, चूंकि शीर्ष अदालत ने इस मामले में पिछले साल 26 सितंबर को फैसला सुना दिया और आयकर कानून की धारा 139 ए ए को बरकरार रखा है। इसलिए पैन नंबर को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। केंद्र की अपील का निपटारा करते हुए कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कर आकलन वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न शीर्ष अदालत के फैसले के अनुरूप दाखिल करना होगा।

ये भी पढ़ें— BJP को 400 सीटें जीताने की अनोखी जिद, समर्थकों ने शाह को श्रीकृष्ण, मोदी को बताया अर्जुन

याचिकाकर्ताओं का आरोप

याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट को बताया था कि आदेश के बावजूद और कई कोशिशें करने के बाद भी हम वे अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे थे। ऐसा इसलिए था, क्योंकि आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग के दौरान आधार नंबर या आधार इनरोलमेंट नंबर उपलब्ध ना कराने का विकल्प ही नहीं था।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story