×

पहले इंकार अब इकरार! गंभीर मुद्दों पर जानकारी लेने के लिए चीनी राजदूत से मिला

Rishi
Published on: 10 July 2017 10:04 PM IST
पहले इंकार अब इकरार! गंभीर मुद्दों पर जानकारी लेने के लिए चीनी राजदूत से मिला
X

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीमा पर गतिरोध के बीच पिछले सप्ताह चीन के राजदूत लुओ झाओहुयी के साथ अपनी मुलाकात का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि गंभीर मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल करना उनका काम है।

श्रृंखलागत ट्वीट में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर वह चीनी राजदूत के साथ उनकी मुलाकात को लेकर इतना ही चिंतित है, तो फिर सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में सीमा पर गतिरोध के बीच तीन केंद्रीय मंत्री चीन के आतिथ्य का आनंद क्यों उठा रहे हैं?

राहुल ने कहा, "गंभीर मुद्दों की जानकारी लेना मेरा काम है। मैंने चीन के राजदूत, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, पूर्वोत्तर के कांग्रेस नेताओं तथा भूटान के राजदूत से मुलाकात की।"

राहुल गांधी ने साल 2014 की आईएएनएस की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें बताया गया था कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे के दौरान चीनी सेना भारतीय सीमा में दाखिल हो गई थी, जिस वक्त मोदी अहमदाबाद में शी की मेजबानी कर रहे थे। दोनों नेताओं ने साथ-साथ झूला भी झूला था।

उन्होंने कहा, "और आप जान लीजिए कि मैं वह शख्स नहीं हूं, जो हजारों की तादाद में चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद झूला झूलता रहे।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story