TRENDING TAGS :
IT Raid: सपा नेता अबू आजमी के करीबियों पर आयकर की छापेमारी, यहां पर हुआ एक्शन
IT Raid: अबू आजमी के करीबी गणेश गुप्ता और उनकी पत्नी आभा गुप्ता के लगभग 30 ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज मंगलवार को छापेमारी की।
IT Raid Income Tax raids on close relatives of SP leader Abu Azmi ( Social Media)
IT Raid: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के करीबी गणेश गुप्ता और उनकी पत्नी आभा गुप्ता के लगभग 30 ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज मंगलवार को छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी बेनामी संपत्ति के संदर्भ में की गई थी। जब गणेश गुप्ता समाजवादी पार्टी के सेक्रेटरी थे उस समय अबू आजमी महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे।
छापेमारी वही की जा रही है जहां पर अबू आजमी का ऑफिस है। छापेमारी मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में चल रही है। इसके अलावा आयकर विभाग ने विनायक निर्मल लिमिटेड पर भी छापेमारी की गई। विनायक निर्मल लिमिटेड वाराणसी की एक कंपनी है जहां पर आभा गुप्ता ने बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति बनाई है।
आरोप के मुताबिक आभा गुप्ता की कंपनी में भारी बेनामी निवेश हुआ है। इसके अलावा इनकम टैक्स के निशाने पर विनायक रियल स्टेट ग्रुप भी शामिल है। वहीं आईटी ने कोलकाता में हवाला कारोबारियों के यहां भी छापेमारी की है।