×

J&K: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकी

Aditya Mishra
Published on: 1 Nov 2018 9:58 AM IST
J&K: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकी
X

जम्मू/कश्मीर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सेना ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में गुरुवार को बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ सुबह में शुरू हुई। जो देर शाम तक चली। मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बडगाम के जागू अरिजल इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकेबंदी करके तलाशी अभियान चलाया। इससे आतंकी परेशान हो गये और खुद को घिरता देख फायरिंग उन्होंने फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद से दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।



मालूम हो कि दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने जैश-ए- मोहम्मद के स्नाइपर समेत तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

मारे गए स्नाइपर को जैश ए मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर का भतीजा बताया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक मारा गया आतंकी उस्मान हैदर जैश चीफ के बड़े भाई का बेटा है।

इस आतंकी के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन सेना और सुरक्षाबलों ने इस शिनाख्त की पुष्टि नहीं की है।

ये भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर : LOC पर इंडिया बनाएगा 14,500 सुरक्षा बंकर

ये भी पढ़ें...अलगाववादी इसे जवाब ही समझे : जम्मू कश्मीर में 4,956 युवा कांस्टेबल चुने गए

ये भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर : बैंक पर आतंकी हमला, 65,000 हजार रुपए की लूट

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story