TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हीराखंड एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में 41 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

By
Published on: 22 Jan 2017 9:01 AM IST
हीराखंड एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में 41 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
X

भुवनेश्वर: आंध्र प्रदेश में विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। रात 11 बजे जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस उतर गई, जिसकी वजह से ट्रेन के आठ डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में करीब 41 लोगों की मौत गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। खबरों की माने तो अभी भी कई लोग ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं, ऐसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे की मदद का ऐलान किया है।

यह ट्रेन छत्तीसगढ़ से भुवनेश्वर जा रही थी। हादसा आंध्र प्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास हुआ। उतरे हुए आठ डिब्बों में इंजन के साथ एक लगेज वैन, एक जनरल कोच, चार स्लीपर कोच और दो एसी कोच भी शामिल हैं। घायलों को पार्वतीपुरम के रायगढ़ के हॉस्पिटल्स में इलाज के लिए भेज दिया गया है। हादसा स्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। राहत कार्य के लिए पलासा, संबलपुर, विशाखापत्तनम और रायगढ़ से रिलीफ ट्रेन भेज दी गई है हालांकि अभी हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है।

वहीं रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना का कहना है कि राहत और बचाव कार्य जारी है और अभी भी ट्रेन में कई लोग फंसे हुए हैं। ट्रेन को काटकर लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे वाली जगह पर रोशनी का कोई इंतजाम नहीं था, जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी आई।

आगे की स्लाइड में जानिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन नंबर जारी

विजयानगरम रेलवे स्टेशन हेल्प लाइन नंबर- 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221206

रायगढ़ रेलवे स्टेशन- 06856-223400, 06856-223500, 09439741181, 09439741071

आगे की स्लाइड में देखिए ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए और भी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे टुकड़े हो गए पटरी के



\

Next Story