×

अंबाला एयरफोर्स बेस पर हादसा, जगुआर विमान में आग लगी, पायलट घायल

By
Published on: 14 Sept 2016 1:04 AM IST
अंबाला एयरफोर्स बेस पर हादसा, जगुआर विमान में आग लगी, पायलट घायल
X

अंबालाः यहां एयरफोर्स स्टेशन पर मंगलवार रात एक जगुआर फाइटर प्लेन में आग लग गई। जगुआर रनवे पर उड़ान के लिए तैयार खड़ा था। विमान में आग लगने के बाद कई धमाके हुए। हादसे में पायलट घायल हुआ है। उसे हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। एयरफोर्स ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

वायुसेना स्टेशन के सूत्रों के मुताबिक रात को एक जगुआर विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर ले जाया गया। पायलट उस पर सवार हुआ और इंजन चालू कर दिए। इतने में उसकी नजर फायर सेफ्टी सिग्नल पर गई। उसने देखा कि सिग्नल बता रहा है कि प्लेन में आग लग चुकी है। ये देखते ही पायलट कूदा और जमीन पर जोर से गिरा। इससे वह घायल हो गया। इसके बावजूद उसने भागकर अपनी जान बचाई।

धू-धूकर जल उठा प्लेन

पायलट अपने प्लेन से दूर भाग ही रहा था कि आग भड़क उठी और इसके साथ ही धमाके शुरू हो गए। अंबाला में दूर-दूर तक धमाकों की आवाजें सुनाई दी। आम लोग ये समझे कि कहीं बम फट रहे हैं। बाद में विमान में आग लगने की खबर फैली। प्लेन में आग लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मोर्चा संभाला। काफी मशक्कत के बाद प्लेन में लगी आग बुझाई जा सकी। बताया जा रहा है कि आग से प्लेन को काफी नुकसान पहुंचा है।

Next Story