TRENDING TAGS :
हाउसफुल जेलों में बेरोकटोक नशे और मोबाइल का कारोबार
दुर्गेश पार्थ सारथी
चंडीगढ़: ‘जेल में कैदियों को जानवरों की तरह नहीं रखा जा सकता। उनके भी मानवाधिकार हैं। आप उन्हें ठीक तरह नहीं रख सकते तो बाहर कर दीजिए।’ सुप्रीम कोर्ट की 30 मार्च 2018 को हुई सुनवाई के दौरान की गई इस टिप्पणी का कुछ असर जमीनी स्तर पर हुआ हो ऐसा कतई नहीं है। पंजाब में खासकर देखने को नहीं मिल रहा। यहां की जेलें न सिर्फ हाउसफुल हैं बल्कि ओवरफ्लो कर रही हैं। जेलों में नशे का खुले आम इस्तेमाल हो रहा है, मोबाइल फोन का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है। नशा तस्कर और गैंगस्टर जेलों से अपने गिरोह और धंधे को चला रहे हैं। जेलों में जरायम की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय जेल पटियाला में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात करना पड़ा है।
इस खबर को भी देखें: जनसंख्या नियंत्रण करने की तैयारी, अब केवल हम दो, हमारे दो
पंजाब की जेलों में बीमारी से कितने कैदियों की मौत हुई, कितनों ने सुसाइड किया इसकी जानकारी आरटीआई के जरिए मुख्य सचिव से मांगी गई थी। राज्य के कई जेल अधीक्षकों और वारंट अफसर की ओर से भेजी गई सूचना काफी चौंकाने वाली है। जेल के अंदर आत्महत्या व बीमारी से मरने वाले कैदियों व बंदियों की संख्या चिंता का विषय है। जेल अस्पताल में केवल मौत के सर्टिफिकेट से लेकर पोस्टमार्टम तक ही काम होता है।
आरटीआई से माध्यम से 30 सितंबर 2018 तक की मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में कुल 24 जेल हैं, इसमें से 9 सेंट्रल जेल, 10 ओपन जेल व सात सब जेल शामिल हैं। दसूहा व फगवाड़ा सब जेल को बंद कर दिया गया है। सबसे बुरा हाल पटियाला सेंट्रल जेल का है। इस जेल में 1781कैदियों को रखने की क्षमता है, जबकि 2072 कैदियों को रखा गया है।
पैरोल देने में पटियाला प्रथम
एक जनवरी 2015 से 11 सितंबर 2018 बंदियों को पैरोल देने के मामले में पटियाला जेल प्रबंधन सबसे आगे रहा। इस दौरान 3703 बंदियों को पैरोल दिया गया, जिसमें से 22 समय पर वापस नहीं पहुंचने के कारण भगोड़े करार दिए गए। महिला जेल लुधियाना ने 220, एमएसजे नाभा ने 889 को पैरोल दिया। यहां सात कैदी समय पर नहीं पहुंचे। मानसा में 933 बंदियों को पैरोल दिया गया और 12 भगोड़े घोषित किए गए। लुधियाना में 95 को पैरोल मिला।
सजा पूरी करने वाला मुलजिम कोई नहीं
रूपनगर, बठिंडा, गुरदासपुर, लुधियाना, मानसा, नाभा अदि जगहों से मिली सूचना के मुताबिक अभी तक उनके पास एक भी ऐसा कैदी नहीं है, जिसकी सजा पूरी हो चुकी हो उसे न छोड़ा गया हो।
मानसा में 11 व पटियाला में 63 बंदियों की बीमारी से मौत
आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार मानसा जेल में दुष्कर्म के 15 हत्या के 96 व डकैती के 8 बंदी हैं। 11 बंदियों की मौत बीमारी से हुई है। पटियाला में 54 दुष्कर्म, 163 हत्या व 4 डकैती के बंदी हैं। 63 बंदियों की मौत बीमारी से इलाज के दौरान हुई, जबकि 5 ने आत्महत्या कर ली।
इस खबर को भी देखें: अब अपराधियों की ख़ैर नहीं, लागू हुई फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक
गुरदासपुर में इन पांच सालों के दौरान सबसे ज्यादा 59 कैदियों की मौत बीमारी से हुई है। 2017 में छह और 2018 में सितंबर तक चार कैदियों की मौत बीमारी से हुई है। दो बंदियों ने आत्महत्या कर ली। रूपनगर में इस अंतराल के दौरान 16 बंदियों की मौत बीमारी से हुई है, जबकि 3 ने आत्महत्या कर ली। एमएसजे नाभा में दो कैदियों ने आत्महत्या कर ली, जबकि एक कैदी की मौत जेल में बीमारी के कारण हुई है।