TRENDING TAGS :
Jaipur: जल गई पूरी बस, 40 गाड़ियां भी हो गईं जल कर खाक, मरीजों से भर गया अस्पताल...जयपुर अग्निकांड का मंजर देख सहम गए लोग
Jaipur News: इस भीषण हादसे की चपेट में यात्रियों से भरी बस भी आ गई। जिसमें कई यात्री जिंदा जल गए और कई झुलस गए, जिन्हें जयपुर के सवाई सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भी एक साथ इतने घायलों के पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई।
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह-सुबह दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया। मंजर ऐसा था कि देखने वाले के भी होश उड़ गए। जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एलपीजी ट्रक और सीएनजी ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने के बाद भयावह मंजर हो गया। इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से अधिक गाड़ियां चपेट में आ गईं। यही नहीं एक बस भी आग की चपेट में आ गई, जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। बस में सवार पांच यात्री जिंदा जल गए, जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए। जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने घटना पर गहरा दुख जताया औरएसएमएस अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। जानकारी के मुताबिक, यह भयानक हादसा लापरवाही की वजह से हुआ। सीएनजी का टैंकर गलत साइड से आ रहा था और इसी दौरान एलपीजी ट्रक से टकरा गया और इसी एक लापरवाही के चलते इतना भयानक हादसा हो गया। बस पूरी तरह से जल गई।
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुःख, अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर जताया दुख जताया और एसएमएस अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सीएम ने एक्स पर लिखा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।
सीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
डीएम ने क्या बताया?
जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं, जिनमें आग लगी हुई है। घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।