×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NSA अजीत के बेटे विवेक डोभाल ने कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान

एनएसए अजीत डोभाल के पुत्र विवेक डोभाल ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और कारवां मैगजीन के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है। अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी। 

Rishi
Published on: 30 Jan 2019 6:08 PM IST
NSA अजीत के बेटे विवेक डोभाल ने कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान
X

नई दिल्ली : एनएसए अजीत डोभाल के पुत्र विवेक डोभाल ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और कारवां मैगजीन के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है। अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।

विवेक ने अपने बयान में कहा, एक ब्रिटिश नागरिक होने के साथ-साथ भारत के ओवरसीज सिटिजन भी हैं। उन्होंने अपनी बीएससी और एमएससी की डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से और सीएफए की डिग्री अमेरिका से हासिल की थी। उन्होंने कहा कि हमने ये याचिका आरोपितों के खिलाफ उनके मानहानि वाले आरोपों के खिलाफ दायर की है।

ये भी देखें : मोदी जी, अपने सामने एक पाइप लगाओ देखते हैं गैस निकलती है या नहीं : राहुल

उन्होंने कहा, 17 जनवरी को उनके पिता अजीत डोभाल ने कारवां मैगजीन में छपे आलेख की सच्चाई के बारे में पूछा। इससे मैं काफी दुखी हुआ, क्योंकि मैंने हमेशा प्रोफेशनल तरीके से काम किया है। हेडलाईन डी कंपनी था और उसमें मेरे पिता की तस्वीर छपी थी। स्टोरी में मेरे परिवार और पिताजी पर सवाल उठाए गए। स्टोरी में मेरे उपक्रम जीएनवाई एशिया फंड पर मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया गया है। कहा गया कि 8300 करोड़ का काला धन इंडिया लाया गया। इससे मेरे करियर और मेरे बिजनेस को काफी नुकसान हुआ। मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।

ये भी देखें : कोबरापोस्ट ने डसा डीएचएफएल को, शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट

उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर आधारहीन आरोप लगाए। मुझे एक सॉफ्ट टारगेट बनाया गया जबकि असली टारगेट मेरे पिता हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story