TRENDING TAGS :
SC ने जलीकट्टू मामले पर कहा- परंपरा के नाम पर कुप्रथाओं को इजाजत नहीं
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जलीकट्टू मामले में सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने सवाल किया है कि हजारो साल पुरानी जलीकट्टू को परंपरा के नाम पर क्या इजाजत देनी चाहिए भले ही वह कानून के दायरे में नहीं आता हो।
कोर्ट ने 18वीं शताब्दी में होने वाले बाल विवाह के बारे में बताया कि पहले 12 साल से कम उम्र की बच्चियों का विवाह होता था, जो अब नहीं होता, तो क्या उसे भी परंपरा के नाम पर इजाजत दी जाए।
ये भी पढ़ें...IAS रमा रमण के लिए सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल कर सकती है यूपी सरकार
कोर्ट ने कहा कि अगर तमिलनाडू सरकार हमें संतुष्ट करे कि हमारा रोक लगाने का फैसला सही नहीं है तो हम मामले को संवैधानिक बेंच को भेज देंगे। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त तक के लिए टाल दी है।
Next Story