×

तमिलनाडु: SC के बैन के बावजूद राज्य में जल्लीकट्टू का आयोजन, कई हिरासत में

aman
By aman
Published on: 13 Jan 2017 1:13 PM IST
तमिलनाडु: SC के बैन के बावजूद राज्य में जल्लीकट्टू का आयोजन, कई हिरासत में
X

चेन्नई: तमिलनाडु में बीते साल कि तरह पोंगल पर इस साल भी जलीकट्टू के खेल पर रोक जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार से पहले जलीकट्टू पर फैसला देने की अर्जी ठुकरा दी थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। मीडिया खबरों कि मानें तो मदुरई में लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध करते हुए जलीकट्टू का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें ...तमिलनाडु: इस बार पोंगल पर नहीं होगा जल्लीकट्टू, SC ने पुनर्विचार याचिका खारिज की

-राज्य में विपक्षी पार्टी डीएमके ने जलीकट्टू पर बैन के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

-इसके बाद राज्य में किसान, युवा और महिलाएं सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

-इससे पहले गुरुवार को भी तमिलनाडु में कई जगह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध की कोशिशें हुईं।

-बैन के बावजूद गुरुवार को भी कुड्डलोर में जलीकट्टू का आयोजन किया गया।

-इस कोशिश के लिए पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया।

-बता दें कि तमिलनाडु के दक्षिणावर्ती जिलों में जलीकट्टू को लेकर कुछ ज्यादा ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story