×

Jalore AC Tregedy: एसी बन गया मां और बच्चों की कब्रगाह, इस वजह से लगी आग और स्वाहा हो गया सब कुछ

Jalore AC Tregedy: पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा तो वे देखने के लिए घर के अंदर गए, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, लेकिन तब तक महिला और उसके बच्चे जल चुके थे।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Nov 2024 9:08 AM IST
Jalore AC Tregedy: एसी बन गया मां और बच्चों की कब्रगाह, इस वजह से लगी आग और स्वाहा हो गया सब कुछ
X

Jalore AC Tregedy: जालोर के भीनमाल में रविवार दोपहर एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग जाने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। घटना के वक्त महिला और उसके बच्चे घर पर अकेले थे। पुलिस के मुताबिक, चेतन कुमार के घर में रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे घर की छत पर एक कमरे में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना के समय पीड़ित कमरे में सो रहे थे और आग में फंस गए, इस दौरान आग तेजी से पूरे कमरे में फैल गई।

पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा। तो वे देखने के लिए घर के अंदर गए, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, लेकिन तब तक अंदर का सारा सामान और महिला और उसके बच्चे जल चुके थे।

पुलिस ने कहा, हमें कमरे में महिला और उसके बच्चों के जले हुए शव मिले। हमने शवों को भीनमाल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। घर के मालिक से घर लौटने को कहा है। घटना में मरने वालों की पहचान चेतन की पत्नी कविता (35), उनके बेटे ध्रुव ठाकुर (10) और बेटी गौरवी ठाकुर (5) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि चेतन शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। कुछ दिन पहले ही उसने सिरोही से नई बाइक खरीदी थी। रविवार सुबह चेतन अपनी मां के साथ बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए सिरोही के लिए निकला था, मां को उसने एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था। जिस समय आग लगी उस समय कविता और बच्चे घर में अकेले थे, छत पर बने कमरे में सो रहे थे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story