जामिया इलाके में जय श्रीराम के नारे लगाते युवक ने की फायरिंग, एक घायल

आरोप है कि पकड़ा गया युवक जय श्रीराम के नारे के साथ दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए खुलेआम पिस्तौल लहरा रहा था।

Aditya Mishra
Published on: 30 Jan 2020 9:51 AM GMT
जामिया इलाके में जय श्रीराम के नारे लगाते युवक ने की फायरिंग, एक घायल
X

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में जामिया से राजघाट तक मार्च के दौरान बृहस्पतिवार दोपहर एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया है।

फायरिंग की घटना के दौरान पुलिस चंद कदमों की दूरी पर तैनात थी, जिसे तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल छात्र का नाम शादाब, जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में पढ़ता है। वहीं फायरिंग करने वाले शख्स का नाम गोपाल बताया जा रहा है।

https://www.facebook.com/newstrack/videos/624603345008125/

ये भी पढ़ें...CAA-NRC का असर: गुपचुप तरीके से भाग रहे घुसपैठिए, लापता हुए 5 हजार बांग्लादेशी

जय श्रीराम के लगाये थे नारे

आरोप है कि पकड़ा गया युवक जय श्रीराम के नारे के साथ दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए खुलेआम पिस्तौल लहरा रहा था।

उधर एनआरसी के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सामने से राजघाट तक लांग मार्च शुरू हो चुका है। इस मार्च में बड़ी संख्या में जामिया नगर, शाहीन बाग, ओखला, नूर नगर आदि इलाकों के लोग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...अखिलेश का वार, नए साल में नई समस्याएं पैदा कर रही सरकार

ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

इलाके में फायरिंग के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। टि्वटर यूजर्स भी आपस में भिड़ गए। टि्वटर यूजर कपिल @kapsology ने लिखा, “संघी आतंकी।” अयाज अहमद कासमी @Ayaz_Ind ने लिखा, “गृह मंत्री की पुलिस क्या कर रही है? माहौल खराब हो रहा है।” गौरव तिवारी @methane69 ने लिखा, “पीछे जा रहा है! जरूर सावरकर का फैन होगा।” जय लिखते हैं, “आठ तारीख तक ऐसा ही होगा। दंगा भी हो सकता है। बीजेपी गिरी हुई पार्टी कुछ भी कर सकती है।”

शिवनेश ने ट्वीट कर कही ये बात

शिवनेश @iSivanesh लिखते हैं, “केजरीवाल ने इसकी नियुक्ति की है।” दलिप पंचौली @DalipPancholi लिखते हैं, “शान्तिदूत का पिस्टल लहराकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन।” टि्वटर यूजर @me_azm लिखते हैं, “कुछ दिनों पहले अनुराग ठाकुर ने कहा था कि गोली मारो …को। आज एक व्यक्ति ने जामिया में शांति मार्च के दौरान गोली चलाई। अनुराग ठाकुर को गिरफ्तार करना चाहिए।” श्रेष्ठ अग्रवाल @shreshth86 लिखते हैं, “यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि आप देश-विरोधी तत्वों को बढ़ावा दे रही है।”

ये भी पढ़ें...इस भाजपा शासित राज्य में छात्रों पर आई नई आफत, लगने जा रही है ये पाबंदी

वहीं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर जामिया के घायल छात्र से मिलने पहुंचे।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story