×

कश्मीर में पाकिस्तान की खतरनाक साजिश, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में है। राज्य में मौजूद सेना, एयर फोर्स समेत सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 16 Aug 2019 10:27 PM IST
कश्मीर में पाकिस्तान की खतरनाक साजिश, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में है। राज्य में मौजूद सेना, एयर फोर्स समेत सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें…बिहार: इस विधायक के घर से मिली AK-47 और बम, जांच के लिए NIA की टीम रवाना

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह घाटी में हमले को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। घाटी में तेजी से बदलते हालात से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ रही है और वह आतंकियों को सीमापार कराने के लिए फायरिंग कर रहा है।

यह भी पढ़ें…भाजपा राज में हत्या प्रदेश बना उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव

हालांकि, उसका यह दांव उल्टा पड़ रहा है, सीमा पर मुस्तैद भारतीय जवान कई घुसैपठिये और पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान एक तरफ इस मुद्दे को यूएन ले गया है तो वह दूसरी तरफ कश्मीर में हमले और गड़बड़ी फैलाने की फिराक में है। राज्य में तैनात सुरक्षाबलों को पूरी तरह अलर्ट पर रहने को कहा गया है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story