×

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Omar Abdullah and Amit shah Meeting : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Oct 2024 9:55 PM IST (Updated on: 23 Oct 2024 10:12 PM IST)
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
X

Omar Abdullah and Amit shah Meeting : जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा सहित कानून व्यवस्था को लेकर वार्ता हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान राज्य को दर्जा बहाल करने की मांग उठाई है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश के लिए कानून-व्यवस्था का मसला उठाते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल और हरसंभव मदद मांगी है। उन्होंने अभी हाल की में हुई आतंकी घटना का जिक्र करते हुए आतंकियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए भी मांग की है। वह गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। उनके समक्ष भी राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठा सकते हैं।

राज्यपाल ने प्रस्ताव पर लगाई थी मुहर

बता दें कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के मूल स्वरूप को बहाल करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। इसमें कहा गया था कि पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की एक प्रक्रिया की शुरुआत होगी, ताकि जम्मू कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को दोबारा बहाल किया जा सके और उनकी पहचान की रक्षा हो सके। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के समक्ष मामला उठाने के लिए अधिकृत किया है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कैबिनेट द्वारा पारित प्रस्ताव को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंजूरी दे दी थी। इसके बाद सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट पहचान और लोगों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा सरकार की नीति का आधार है। सीएम उमर अब्दुल्ला राज्य के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के लिए आने वाले दिनों में नई दिल्ली का दौरा करेंगे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story