×

जम्मू-कश्मीर सीएम अबदुल्ला का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस हमारी सरकार का हिस्सा नहीं

दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर लड़ा था चुनाव,नेशनल कॅान्फ्रेंस को 42 सीटें और कांग्रेस को 6 सीटों पर मिली थी जीत

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Nov 2024 5:56 PM IST (Updated on: 22 Nov 2024 6:49 PM IST)
National Conference Vice President of BJP Omar Abdullah will contest Jammu and Kashmir Assembly elections from Ganderbal constituency
X

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गंदेरबल क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे: Photo- Social Media

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने शुक्रवार को तब सनसनी फैला दी जब उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॅान्फ्रेंस की अगुवाई वाली सरकार का हिस्सा नहीं है। कांग्रेस पार्टी, सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है। राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बात हुई पत्रकार वार्ता में ने ये बात कही। बता दें , दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव को एक साथ लड़ा था। जिसमें नेशनल कॅान्फ्रेंस को 90 सीट वाली विधानसभा में 42 सीटें और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

कांग्रेस ने सरकार में शामिल होने से कर दिया था इनकार

खबरों की माने तो कांग्रेस पार्टी उमर अबदुल्ला की अगुवाई वाली सरकार में दो मंत्री पद मांग रही थी। लेकिन नेशनल कांफ्रेंस केवल एक मंत्री पद देने पर ही राजी थी। जिसके बाद सहयोगी दल पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी ने सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया था।

अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर बोले सीएम

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही वे राज्य को पूर्ण दर्जा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 पर लोगों की मांग पर उन्होन ने बोला, ' कुछ लोग जो चाहते है वो हम नहीं हम पूरा कर सकते क्योंकि जम्मू-कश्मीर एक क्रेंद्रशासित प्रदेश है।

10 साल बाद हुए थे जम्मू-कश्मीर में चुनाव

जम्मू-कश्मीर में पिछली बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। चुनाव में कोई भी पार्टी अपने दम पर बहुमत नहीं जुटा सकी थी। सबसे बड़ी पार्टी बनकर पीडीपी उभरी थी जिसे 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी जिसे 25 सीटें मिली थी जबकि नेशनल कांफ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीतीं थीं। जिसके बाद बीजेपी-पीडीपी ने साझा सरकार बनाई थी लेकिन मतभेदों को चलते साल 2018 में भाजपा द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के बाद सरकार गिर गई।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story