×

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, लश्कर का एक आतंकी मारा गया

sujeetkumar
Published on: 9 March 2017 10:33 AM IST
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, लश्कर का एक आतंकी मारा गया
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार (8 मार्च) की रात से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को मार गिराया है। इसके साथ ही दक्षिणी कश्मीर के मलंगोपुरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेरा कर दिया है। यहां एक घर में दो आतंकियों के छिपे होने का शक जताया जा रहा है। पूरे इलाके में रुक- रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग की आवाजे सुनने को मिल रही है।

सुरक्षाबलों पर पथराव

-एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया, लेकिन जवानों ने मामले को संभाल लिया।

-आतंकियों के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सुरक्षाबल मोर्चा संभाल रहे है।

-आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद जवानों ने इनका पीछा किया और ये घर में जाकर छिप गए।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story