TRENDING TAGS :
Anti Terror Operation: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज, 24 घंटे में मार गिराए गए 4 दहशतगर्द
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ चलाए अभियान तेज कर दिया है। बीते 24 घंटे में जवानों ने तीन अलग-अलग मुठभेड़ में चार दहशतगर्दों को मौत हुई है।
Jammu Kashmir: जम्मू – कश्मीर में हालिया टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाओं ने राज्य में एकबार फिर भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। खासकर कश्मीरी हिंदुओं (Kashmiri Hindu) और सरकार के साथ काम कर रहे कश्मीरी मुसलमानों में सबसे अधिक खौफ देखा जा रहा है। क्योंकि आतंकी इन्हें ही चुन – चुन कर निशाना बना रहे हैं। इन वारदातों के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बीते 24 घंटे में जवानों ने तीन अलग - अलग मुठभेड़ में चार दहशतगर्दों को मौत की नींद सुलाई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के मुताबिक, पहली मुठभेड़ शोपियां जिले (Shopian District) के बदीमर्ग-अलौरा इलाके के बगानों में हुई। इस कार्रवाई के दौरान एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम के नदीम अहमद के रूप में हुई है। नदीम हिजबुल मुजाहिदीन (Nadeem Hizbul Mujahideen) का आतंकी था और कई आतंकी वारदातों में शामिल रह चुका था। पुलिस के अनुसार, कुलगाम में पंच की हुई हत्या में भी वह सम्मिलित था।
एक पाकिस्तानी आतंकी भी ढेर
इससे पहले दिन में कुपवाड़ा जिले 9Kupwara District) में सुरक्षाबलों के एक अभियान में दो आतंकवादी मारे गए थे। दोनों लश्कर–ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आंतकी थी, इनमें से एक का संबंध पाकिस्तान से था। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार (Kashmir IGP Vijay Kumar) ने बताया कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का कोड नेम तुफैल था। जो कि लाहौर का रहना वाला था। यह जानकारी आतंकियों के पास जब्त दस्तावेजों से मिली है। वहीं जो दूसरा आतंकी था, उसका नाम इश्तियाक लोन है और उसने हाल ही में आतंक की राह पकड़ी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर इस कार्रवाई को सुबह छह बजे अंजाम दिया।
वहीं सोमवार रात 10 बजे सोपोर में हुए मुठभेड़ (encounter in sopore) में मारे गए आतंकी का नाम हंजला है। मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथी भाग गए, मगर अपना बैग वहीं छोड़ गए। पुलिस बैग में मिले दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने हंजला के पास से एक AK-47 और 5 मैगजीन भी बरामद की। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि राहुल भट्ट की हत्या में जो दो आतंकवादी शामिल थे, उनमें से एक को मारा जा चुका है और दूसरे की तलाश जारी है। अमरीन भट की हत्या में शामिल दो आतंकवादियों को मारा जा चुका है। वहीं राजस्थान के बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल आतंकियों की भी पहचान कर ली गई है, उन्हें भी जल्द मार गिराया जाएगा।