×

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हुए फैशन शो पर मचा बवाल, घेरे जा रहे CM उमर अब्दुल्ला; जानिए क्या है पूरा मामला

Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हुए फैशन शो में कुछ मॉडल्स ने जो कपड़े पहने थे बेहद छोटे थे। इनमें मॉडल अर्धनग्न नजर आ रहे थे।

Sakshi Singh
Published on: 10 March 2025 3:56 PM IST (Updated on: 10 March 2025 3:59 PM IST)
Jammu and Kashmir Gulmarg fashion show Controversy
X

Jammu and Kashmir Gulmarg fashion show Controversy

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में रमज़ान के समय हुए फैशन शो में जो हुआ उसे लेकर विवाद हो गया है। अब उसे लेकर सियासी गलियारे में बवाल मचा है। वहां के विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा है। यही नहीं PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने गुलमर्ग फैशन शो को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सीएम पर तीखी टिप्पणी की है।

गुलमर्ग फैशन शो पर विपक्ष ने क्या कहा

PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने गुलमर्ग फैशन शो पर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पर्यटन मंत्रालय उमर अब्दुल्ला के पास है और गुलमर्ग के विधायक भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से हैं। उन्हें पता था कि यह कार्यक्रम चल रहा है और आपत्तिजनक तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे नहीं रोका। अब उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि वे FIR दर्ज कराएंगे। क्या वह रमज़ान के महीने में इसका प्रचार करना चाहते हैं? उन्हें ज़्यादा समझदार और संवेदनशील होने की ज़रूरत है।

गुलमर्ग में फैशन शो पर बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि आपके रिश्तेदारों के होटल में इतना बड़ा समारोह हो रहा है और आपको नहीं पता। एलओपी ने दावा करते हुए कहा कि वहां पर जो शराब के सेवन की बात उठी है, वहां बार नहीं है, इसका मतलब है कि शॉर्ट टर्म लाइसेंस दिया गया होगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इन्हीं यानी सीएम उमर अब्दुल्लाह के हस्ताक्षर से लाइसेंस दिया गया होगा। लेकिन अब जब बात खुद पर आई गई है तो इन्हें इससे पल्ला झाड़ना है।

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो

सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

गुलमर्ग फैशन शो पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन में कहा कि वहां एक निजी पार्टी का आयोजन किया गया था, एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। मैंने जो देखा, उसके अनुसार इसे साल के किसी भी समय आयोजित नहीं किया जाना चाहिए था। यह एक निजी पार्टी थी और इसमें कोई सरकारी भागीदारी नहीं थी, हमसे कोई अनुमति नहीं ली गई थी। निर्देश दिए गए हैं कि अगर कानून के खिलाफ कुछ भी हुआ है तो कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर जरूरी हो तो इसे पुलिस को सौंप दिया जाना चाहिए, पुलिस इसकी जांच करेगी।

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो के दौरान की तस्वीरें... फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, मामला आठ मार्च का है। इस दिन जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। कहा जा रहा है कि इसमें कुछ मॉडल्स ने ऐसे कपड़े पहने थे, जो बेहद छोटे थे और इनमें मॉडल अर्धनग्न नजर आ रहे थे। एक संस्थान ने सोशल मीडिया पर फैशन शो की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि शिवन और नरेश के 15वीं वर्षगांठ पर इस शो का आयोजन किया गया था। जिसके बाद से लोग इस फैशन शो को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story