×

Jammu & Kashmir : सुरक्षाबलों ने LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा में पास आंतकी घुसबैठ की कोशिश को तैनात सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 5 April 2024 10:23 AM GMT (Updated on: 5 April 2024 10:41 AM GMT)
Jammu & Kashmir
X
Jammu & Kashmir (Photo - Social Media)

Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उरी के हथलांगा इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) में पास आंतकी घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह आतंकी उरी सेक्टर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी सुरक्षा बलों व जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है।

भारतीय सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों को उरी सेक्टर के सबुरा नाला रुस्तम के पास नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। इसके बाद देखा कि नियंत्रण रेखा (loc) के पास कुछ घुसपैठ की कोशिश को हो रही है। इस पर सेना और जम्मू-कश्मीर के जवानों ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठ को नाकाम कर दिया। घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने जवाब दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

राजौरी में दिखे थे संदिग्ध

दरअसल, बीते दिनों राजौरी जिले में दो अलग अलग स्थानों पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए थे, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रखा है। गुरुवार देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन तलाशी अभियान जारी रखा। शुक्रवार सुबह तड़के घुसपैठ करने की फिराक में सुरक्षा बलों और आतंकियों का सामना हो गया। दोनों ओर से फायरिंग हुई है। इसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं।

कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर तीन संदिग्ध लोगों को देखा। इसकी सूचना सेना को दी गई। इसके बाद सेना ने यह सूचना पुलिस और आरपीएफ के साझा करते हुए संयुक्त रूप से जंगली क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया था। राजौरी के धार साकरी क्षेत्र में भी दो संदिग्ध देखे जाने की भी सूचना सुरक्षा बलों की मिली। फिर सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया। शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story