TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में दो, खानयार में एक आतंकी मुठभेड़ में ढेर, जारी है सुरक्षा बलों का आपरेशन

Jammu and Kashmir: श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। यहां पर रुक-रुकर फायरिंग हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों को ठिकानों का पता लगाकर उनकी घेराबंदी करते दिख रहे हैं। यही नहीं वीडियो में ताबड़तोड़ फायरिंग और धमाकों की आवाज भी आ रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Nov 2024 2:48 PM IST (Updated on: 2 Nov 2024 4:37 PM IST)
Jammu and Kashmir
X

Jammu and Kashmir Encounter (photo: social media )

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं जिसको सुरक्षाबल पूरी तरह से नाकाम करने में जुटे हैं। वहीं शनिवार सुबह से ही दो अलग-अलग जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है। श्रीनगर के खानयार की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है, यहां दो एसओजी कर्मी और दो सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। खानयार में जिस मकान में आतंकवादी छिपे हुए थे उसमें एक बड़ा धमाका हो गया, जिसके बाद भयानक आग लग गई। इस आग के चलते इलाका धुआं-धुआं हो गया। मुठभेड़ में गंभीर रूप से जख्मी हुए चार जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पूर्व अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ अभी जारी है। यहां पर रुक-रुकर फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने खानयार में एक शीर्ष गैर स्थानीय कमांडर सहित लश्कर के 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है।

वहीं खानयार का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आतंकी एक घर के अंदर छिपे हुए हैं और एक बाद एक लगातार फायरिंग कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को पूरी तरह से घेर लिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी किसी भी तरह की कोई चूक किए बिना इन आतंकियों को पकड़ना चाहते हैं। इसके लिए सुरक्षाबल आतंकियों की गोलियों के खत्म होने का भी इंतजार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है।

कुछ दिनों से बढ़ रही हैं आतंकी घटनाएं

बता दें कि इधर कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ रही हैं। अभी एक दिन पहले ही शुक्रवार को बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकी सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिशें की हैं और सेना के साथ उनका मुठभेड़ हुआ है। वहीं 28 अक्टूबर को भी सुरक्षाबलों की अखनूर सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। इसमें भारतीय सेना के साहसी डॉग फैंटम ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। आतंकियों ने सेना के काफिला पर गोलीबारी की थी और इसी दौरान भारतीय जवान आतंकियों को घेराबंदी कर रहे थे, जब फैंटम को आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली लग गई। इस अभियान में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ था।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story