TRENDING TAGS :
LOC पर 3 जगह घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने हमला किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। वहीं, एक सब इंस्पेक्टर जख्मी है। अल्लाहपीर इलाके में मिनी सचिवालय के पास एक घर से जवानों पर फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों को खबर मिली थी पुंछ में कुछ आतंकी घुस आए है। इसी के चलते सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी जॉनी विलियम्स ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, आतंकी करीब सुबह 7:40 बजे इस इलाके के एक घर में घुसे थे। यह घर नजीर अहमद नाम के शख्स का है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
LOC पर भी घुसपैठ की ना'पाक' कोशिश
एलओसी के काफी करीब हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर समेत तीन जगहों पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सेना की सतर्कता के चलते वो कामयाब नहीं हो सके। नौगाम में सेना के जवानों ने तीन विदेशी आतंकियों को मार गिराया है। इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के तंगधार और गुरेज सेक्टर में भी आतंकियों ने घुसने की कोशिश की।