×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमरनाथ हमले पर बोलीं CM महबूबा- शर्म से झुके कश्मीरियों के सिर

अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने हमले पर अफसोस जताते हुए कहा - ''सभी कश्मीरियों के सिर शर्म से झुक गए।''

tiwarishalini
Published on: 11 July 2017 12:32 PM IST
अमरनाथ हमले पर बोलीं CM महबूबा- शर्म से झुके कश्मीरियों के सिर
X

श्रीनगर: अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने हमले पर अफसोस जताते हुए कहा - ''सभी कश्मीरियों के सिर शर्म से झुक गए।'' इस बीच, कश्मीर के IG मुनीर खान ने कहा कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। खबरों के मुताबिक हमले का मास्टर माइंड लश्कर का पाकिस्तानी टेररिस्ट इस्माइल है।

ये भी पढ़ें ... अनंतनाग हमले का मास्टरमाइंड है लश्कर का इस्माइल, साथ थे 3 से 5 और आतंकी

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, "हमले के दोषियों को बख्शने का सवाल ही नहीं है। हमारा पड़ोसी आतंकवाद को प्रमोट कर रहा है।"

बता दें कि अनंतनाग में सोमवार रात हुए इस हमले में 5 महिलाओं समेत 7 यात्रियों की मौत हो गई। 15 यात्री जख्मी भी हुए हैं। हमले के शिकार 3 यात्री गुजरात, 2 दमन और 2 महाराष्ट्र के थे। ये लोग यात्रा पूरी कर जम्मू लौट रहे थे।

हमले में मारे गए लोगों को सीएम महबूबा मुफ्ती ने दी श्रद्धांजलि

- महबूबा ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान हाथ जोड़कर हमले पर अफसोस जताते हुए कहा, ''आप लोग गुजरात से आए हैं हमारे यहां यात्रा करने के लिए और हम लोगों ने क्या किया आपके साथ?''

- इस पर एक अमरनाथ यात्री ने कहा- कोई बात नहीं। आपने हमारे साथ अच्छा ही किया है। आप लोगों ने हमारी काफी मदद की है।

घटना की निंदा के लिए इ अल्फाज नहीं- महबूबा

-महबूबा ने बाद में मीडिया से कहा, ''सभी कश्मीरियों के सिर शर्म से झुक गए। ये लोग इतने मुश्किलात के बावजूद इतनी दूर से यहां यात्रा करने आते हैं। मेरे पास अल्फाज नहीं हैं इस हमले की निंदा करने के लिए।''

- अनंतनाग हमले में मारे गए गुजरात के यात्रियों से मंगलवार को अमित शाह मुलाकात कर सकते हैं।

- कांग्रेस लीडर रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "ये हमला सरकार और सिक्युरिटी एजेंसी की सुरक्षा में चूक का मसला है। इंटेलिजेंस को 25 जून को ही इनपुट मिल गए थे, लेकिन फिर भी जरूरी कदम क्यों नहीं उठाए गए?"

- MHA के हेलीकॉप्टर के जरिए अटैक में मारे गए लोगों की बॉडी को एयरलिफ्ट किया गया।

ये भी पढ़ें ... आतंकवादी हमले के बाद जम्मू में शैक्षणिक संस्थान बंद, इंटरनेट पर भी रोक

नया जत्था रवाना

- कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए नए जत्थे को रवाना किया गया। CRPF के IG (ऑपरेशंस) ने कहा आगे कोई ऐसी घटना ना हो, इसके इंतजाम किए गए हैं।

- प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने कहा, "हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इसमें मारे गए निर्दोष लोगों के लिए गहरा दुख है।"

- जम्मू में इंटरनेट सर्विस बंद की गई। केवल BSNL की ब्रॉडबैंड सर्विस लिमिटेड स्पीड के साथ काम कर रही है।

- UPA की प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट मीरा कुमार ने हमले में मारे गए लोगों पर दुख जताया।

मोदी बोले - भारत नहीं झुकेगा

हमले के बाद सोमवार रात नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''जम्मू कश्मीर में शांतिप्रिय अमरनाथ यात्रियों पर कायराना हमले से दुख हुआ। हर किसी को इस हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए। मेरी संवेदनाएं हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से हैं। मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। भारत इस तरह के कायराना हमलों के आगे कभी नहीं झुकेगा।''

केंद्र के मुताबिक

- वेंकैया नायडू ने कहा, " अनंतनाग हमले के दोषियों को छोड़ने का सवाल ही नहीं। जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ यात्रियों को ले जाने वाली बस ने इन्फॉर्म नहीं किया। उनके साथ सिक्युरिटी नहीं थी। ऐसा नहीं करना चाहिए। हमारा पड़ाेसी आतंक को प्रोत्साहित कर रहा है। ऐसे में सावधानी रखें। मारे गए लोगों के परिवार वालों के साथ मेरी सहानुभूति है। यात्रा ठीक ढंग से चलती रहे इसका पूरा प्रयास करेंगे।"

- "ये हमला इंसानियत के खिलाफ है। हम इसकी निंदा करते हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार इसकी जांच कर रही है।"

अमरनाथ यात्रा जारी

- घटना के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने पीएमओ पहुंचकर एक हाईलेवल मीटिंग की।

- राजनाथ सिंह ने सीएम और गवर्नर से बात कर जख्मी लोगों की मदद का भरोसा दिलाया है।

- मीटिंग के बाद सरकार ने ने फैसला किया कि अमरनाथ यात्रा जारी रहेगी। घटना के बाद राज्य में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story