×

जम्मू: वैष्णो देवी की यात्रा के आधार शिविर कटरा के पास लगी भीषण आग, बैटरी मार्ग किया गया बंद

sujeetkumar
Published on: 28 May 2017 10:24 AM IST
जम्मू: वैष्णो देवी की यात्रा के आधार शिविर कटरा के पास लगी भीषण आग, बैटरी मार्ग किया गया बंद
X

जम्मू: वैष्णो देवी की यात्रा के आधार शिविर कटरा के पास हिमकोटी के जंगलों में शनिवार को लगी आग ने देखते ही देखते एक विकराल रूप ले लिया और पांच किलोमीटर तक फैल गई। अग्निशमन और वन विभाग के अलावा वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी सारी रात आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो आग बुझाने में नाकाम रहे।



पुराने मार्ग से यात्रा जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आग कटड़ा के पास पलेल गांव से शुरू हुई और हिमकोटी के जंगलों तक पहुंच गई। हालांकि आग से कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। श्राइन बोर्ड ने नए बैटरी कार मार्ग पर यात्रा रोक रखी है। अभी बस पुराने मार्ग से यात्रा जारी है।

आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे

श्राइन बोर्ड के सीईओ अजीत साहू ने बताया कि आग यात्रा मार्ग के बेहद पास तक आ पहुंची, जिस कारण यात्रा को थोड़े वक्त के लिए रोकना पड़ा। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए ही बैटरी मार्ग बंद कर पारंपरिक मार्ग की ओर से श्रद्धालुओं को आने-जाने की इजाजत दी जा रही है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story