TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में LOC पर 3 आतंकियों का काम तमाम, सेना का ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir: सेना के जवानों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Aug 2024 9:02 AM IST (Updated on: 29 Aug 2024 9:32 AM IST)
Jammu Kashmir
X

Jammu Kashmir (Pic: Social Media)

Jammu Kashmir: बुधवार देर रात से जारी आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर दो अलग-अलग ऑपरेशन में तीन आतंकियों का काम तमाम किया है। कल देर शाम कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 57 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों को तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद से सेना का मुठभेड़ जारी है। जम्मू कश्मीर में तीन जगहों पर अभी भी सेना के जवानों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है।

सर्च ऑपरेशन जारी

सेना के जवानों ने माछिल सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकियों को ढेर किया है। वहीं तंगधार सेक्टर में एक आतंकी को मार गिराया गया। दोनों ही सेक्टर में अभी भी ऑपरेशन जारी है। सेना ने एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम किया है। बुधवार देर रात सेना को माछिल सेक्टर में तीन से चार आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। साथ ही राजौरी के लाठी गांव में भी में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर थी। सेना के आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। सेना का अभियान अभी जारी है। अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। साथ ही सेना का सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

एक ही जिले में दो जगह मुठभेड़

जम्मी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ जारी है। तंगधार सेक्टर में बुधवार शाम सेना का ऑपरेशन शुरु हुआ। इसके साथ ही माछिल सेक्टर में भी सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि खास खुफिया जानकारी के आधार पर 57 राष्ट्रीय राइफल्स और 53 इंफैंट्री ब्रिगेड के जवानों ने माछिल सेक्टर के कमकारी इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया है। यह अभी जारी है। करीब 19:40 बजे घुसपैठ कर रहे आतंकियों को देखा गया। जिसके बाद से ऑपरेशन जारी है।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story