×

खुशखबरी! जम्मू-कश्मीर में मिलेंगी 50 हजार नौकरियां- राज्यपाल सत्यपाल मलिक

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि पिछले 24 दिनों में जम्मू-कश्मीर में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, ये हमारे लिए एक उपलब्धि है।

Aditya Mishra
Published on: 28 Aug 2019 1:03 PM GMT
खुशखबरी! जम्मू-कश्मीर में मिलेंगी 50 हजार नौकरियां- राज्यपाल सत्यपाल मलिक
X

लखनऊ डेस्क: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि पिछले 24 दिनों में जम्मू-कश्मीर में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, ये हमारे लिए एक उपलब्धि है।

श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था है, और इसमें हम सफल रहे हैं।

पढ़ें...

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने दो लोगों की हत्या की

विपक्षी दलों का जम्मू कश्मीर में आना ठीक नहीं: सत्यपाल मलिक

राज्यपाल ने कहा, "हमारे लिए हरेक कश्मीरी की जान कीमती है, हम एक भी जान की हानि नहीं चाहते हैं, किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है, कुछ लोग जो हिंसक होना चाह रहे थे वे घायल हुए है, और उन्हें भी कमर के नीचे चोट लगी है।"

मोबाइल फोन सेवा होगी चालू:

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में इंटरनेट बैन पर कहा कि इंटरनेट आतंकवादियों और पाकिस्तान के लिए हथियार बन गया था।

राज्यपाल मलिक ने कहा कि हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में मोबाइल फोन सेवा चालू करने जा रहे हैं, जल्द ही दूसरे जिलों में भी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी चालू कर दी जाएगी।

पढ़ें...

जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग

50 हजार नौकरियां:

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने बुधवार को राज्य के युवाओं के लिए सौगात की घोषणा करते हुए कहा कि वे आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन में 50 हजार नौकरियों की घोषणा कर रहे हैं।

राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील की कि वे इन नौकरियों की तैयारी में जी जान और पूरे जोश से जुड़ जाएं।

राज्यपाल ने कहा कि आने वाले 2 से तीन महीनों में ये नियुक्तियां पूरी कर दी जाएगी।

बता दें कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से राज्यपाल सत्यपाल मलिक घाटी के हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने अधिकारियों को मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

85 योजनाओं का फायदा:

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही 85 योजनाओं का फायदा सीधे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के आम लोगों तक 30 दिन के अंदर पहुंचाया जाए।

सत्यपाल मलिक ने जनता के नाम संदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर के भाई-बहनों पिछले कुछ हफ्तों में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

ये फैसले जम्मू-कश्मीर के लॉन्ग टर्म फायदे को ध्यान में रखकर लिए गए हैं।

इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को केंद्र सरकार की उन सभी योजनाओं का फायदा मिलेगा, जो देश के दूसरे हिस्सों के लोगों को मिल रही हैं।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story