TRENDING TAGS :
Jammu- Kashmir News: कठुआ में सेना का बड़ा ऑपरेशन, तीन आतंकी ढेर, तीन जवानों ने दी शहादत
Jammu- Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि इस ऑपरेशन में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए।
Jammu- Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि इस ऑपरेशन में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए। माना जा रहा है कि आतंकियों का यह ग्रुप हाल ही में घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। सुरक्षाबलों को इनकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया।
लगातार चार दिनों से जारी ऑपरेशन
कठुआ जिले में बीते चार दिनों से सेना, पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है। गुरुवार को राजबाग के जखोले गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी की गई, जिस पर आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया गया, लेकिन इस दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए।
सुरंग या नाले के रास्ते हुई घुसपैठ
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आतंकियों ने पाकिस्तान से लगी सीमा पार कर नाले या सुरंग के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी। इससे पहले रविवार को हीरानगर इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कुछ आतंकी बचकर भाग निकले थे। गुरुवार को जिन आतंकियों का सफाया किया गया, उनके भी उसी ग्रुप से होने की संभावना जताई जा रही है।
सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को और मजबूत करने के लिए हेलीकॉप्टर, ड्रोन, यूएवी, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली है। इससे पहले सर्च ऑपरेशन के दौरान हीरानगर में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ था, जिसमें एम-4 कार्बाइन की चार मैगजीन, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ जैकेट और आईईडी बनाने की सामग्री शामिल थी।
इलाके की सघन तलाशी
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को किसी भी हाल में भागने से रोकने के लिए इलाके की सघन तलाशी ली। रात के समय ऑपरेशन में रुकावट न आए, इसके लिए विशेष रोशनी के इंतजाम किए गए। पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहकर ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। इस अभियान का मकसद घुसपैठ कर आए सभी आतंकियों का सफाया करना है।