×

राम माधव का इशारा, J&K में लोकसभा के साथ हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी  महासचिव राम माधव ने जम्मू में कहा, हम अपने कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों तक पहुंचेगे और आने वाले संसदीय चुनाव में जीत हासिल करेंगे। ऐसी संभावना है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव भी होंगे।

Rishi
Published on: 13 Feb 2019 8:07 AM GMT
राम माधव का इशारा, J&K में लोकसभा के साथ हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी महासचिव राम माधव ने जम्मू में कहा, हम अपने कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों तक पहुंचेगे और आने वाले संसदीय चुनाव में जीत हासिल करेंगे। ऐसी संभावना है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव भी होंगे।

ये भी देखें :बुंदेलखंड को भेदने में जुटी कांग्रेस, बंटवारें में प्रियंका गांधी को मिला इतनी सीटों का प्रभार

राम माधव भाजपा के "भारत के मन की बात मोदी जी के साथ" कार्यक्रम के तहत जम्मू में थे। वो चुनाव से पहले देश भर के लोगों से 'विजन डॉक्यूमेंट' के लिए सुझाव मांग रहे हैं।

माधव ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि देश के 10 करोड़ नागरिक अपने महत्वपूर्ण सुझाव हमें देंगे और इनसे अगली सरकार के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत बनेंगे। हमें विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के प्रयासों और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के महान प्रयासों की वजह से हम देश में अगली सरकार बनाएंगे।

ये भी देखें :रामनगरी को 6 अरब 40 करोड़ का एयरपोर्ट देगी योगी सरकार

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, वो खुद चोर है इसलिए चौकीदार को गाली दे रहा है।

आपको बता दें, बीजेपी के पीडीपी से समर्थन वापस लेने के बाद 19 जून 2018 को राज्य में राज्यपाल शासन लागू हुआ जो 19 दिसंबर 2018 तक चला। इस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story