×

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विधायकों के बीच जमकर हाथापाई, तीसरे दिन भी बवाल जारी

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज तीसरे दिन भी जमकर बवाल देखने को मिला।

Sonali kesarwani
Published on: 8 Nov 2024 10:45 AM IST (Updated on: 8 Nov 2024 11:59 AM IST)
Jammu Kashmir Assembly
X

Jammu Kashmir Assembly

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज भी आर्टिकल 370 मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ। जिसके चलते इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया गया। सदन में बीजेपी लगातार आर्टिकल के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है। आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी के खिलाफ नारे लगाए गए। सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।

पूरे दिन की कार्यवाही स्थगित

आज यानी गुरुवार के दिन भी जम्मू कश्मीर विधानसभा में भारी झड़प देखने को मिली है। आर्टिकल 370 मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र बाधित हो गया। बीजेपी के एक विधायक को मार्शलों ने उठाकर बाहर फेंक दिया और झगड़ा और बढ़ गया। आखिरकार स्पीकर अब्दुल रहीम राथर को पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

ऐसे शुरू हुआ बवाल

आज के बवाल शुरू होने की बात करे तो जेके के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया था कि 'यह विधानसभा विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटी के महत्व की पुष्टि करती है, जिसने जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा की है, और उन्हें एकतरफा तरीके से हटाए जाने पर चिंता व्यक्त करती है।'

आपको बता दें कि भाजपा विधायकों को बाहर निकाले जाने के बाद मंत्री सतीश शर्मा ने भाजपा पर फूट डालो और राज करो की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया। इस बात पर जोर दिया कि भारत माता सभी की है। बुधवार को विधानसभा सत्र में भी प्रस्ताव पारित होने के बाद इसी तरह की अव्यवस्था देखी गई थी, जिसके कारण सदन को समय से पहले स्थगित करना पड़ा था।

विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर बवाल हुआ। सदन में यह हंगामा 370 की बहाली से जुड़े दो प्रस्तावों को लेकर हो रहा है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story