TRENDING TAGS :
J&K Election 2024 : जनता की आंखों में धूल झोंक रही कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, सुंदरबनी में गरजे राजनाथ सिंह
Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर करारा प्रहार किया है।
Jammu Kashmir Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू कश्मीर पहुंचे। यहां सुंदरबनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों दल जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास के लिए मोदी सरकार ने जो काम किया है, इससे पहले किसी भी सरकार ने इतना काम नहीं किया है। उन्होंने चुनाव कहा कि लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में 58.46 फीसदी और लद्दाख 88 फीसदी मतदान हुआ है, तीस वर्षों के इतिहास में इतना मतदान कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा केवल इस बार बीजेपी सरकार बना दीजिए, 90 फीसदी मतदान होगा।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों बाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारी को पहली बार किसी ने वोट डालने का अधिकार दिया है, तो हमारी सरकार ने दिया। उन्होंने कहा कि चुनावों में भी दलितों और पिछड़ों को आरक्षण देने का काम पहली बार किया गया है, ये भी हमारी सरकार ने किया। उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकारों पर सवाल उठाया और कहा कि पहले यह काम क्यों नहीं किया।
चुटकी लेते ही समाप्त किया अनुच्छेद 370
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। हमने वर्ष 1951 में वादा किया था कि जब केंद्र में हमारी सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ आएगी अनुच्छेद 370 को खत्म करेंगे और हमने इसे चुटकी लेते ही समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 लागू नहीं कर सकती है।
पाकिस्तान का एजेंडा चला रही कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर अब टेररिज्म के लिए नहीं, टूरिज्म के लिए जाना जाता है। यहां के लोगों ने जम्हूरियम का इकबाल बुलंद किया है और ये जम्हूरियत देख पाकिस्तान के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने पाकिस्तानी नेता के बयान का जिक्र करते हुए कहा, जो सवाल पाकिस्तान उठा रहा है, वही सवाल कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उठाकर साबित कर दिया कि वह पाकिस्तान का एजेंडा चला रही हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का नापाक एजेंडा अब नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंगाली और बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान से अपना घर संभल नहीं रहा है और भारत की चिंता लगी रहती है।