×

Jammu & Kashmir Election 2024 : पहले चरण का मतदान कल, इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

Jammu & Kashmir Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव - 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार (18 सितबंर, 2024) को मतदान होना है। पहले चरण में जम्मू की आठ और कश्मीर की 16 यानी कुल 24 सीटों पर मतदान होगा।

Rajnish Verma
Published on: 17 Sept 2024 10:04 PM IST (Updated on: 18 Sept 2024 6:48 AM IST)
Jammu & Kashmir Election 2024 : पहले चरण का मतदान कल, इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
X

Jammu & Kashmir Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव - 2024 के पहले चरण के लिए बुधवार (18 सितबंर, 2024) को मतदान होना है। पहले चरण में जम्मू की आठ और कश्मीर की 16 यानी कुल 24 सीटों पर मतदान होगा। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर सहित कई बड़े नेताओं के साथ ही महिलाओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

इन सीटों पर होगा मतदान

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 24 सीटों पर मतदान होना हैं, उसमें - पम्पोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएस पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकेरनाग, अनंतनाम पश्चिम, अनंतनाम, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहारा, शंगुस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवल, किश्तवाड़, पेद्दर नागसेनी, भादरवाह, डोडा, डोवा वेस्ट, रंभा और बनिहाल सीट शामिल है।

इन नेताओं की साख दांव पर

- जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहारा सीट से चुनाव मैदान में है। यह सीट उनके परिवार का गढ़ मानी जा रही है। हालांकि उनके सामने नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर वीरी है।

- जम्मू कश्मीर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर डुरू सीट चुनाव मैदान में हैं। वह दो बार के एमएलए हैं, उनका मुकाबला पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मलिक से है।

- वहीद उर रहमान पुलवामा से चुनाव मैदान में है। उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद खलील से माना जा रहा है। वहीद उर रहमान यूएपीए के तह 18 माह की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आए हैं। इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि यहां तलत माजिद सामने हैं, उन्हें इंजीनियर राशिद की पार्टी आवामी इत्तेहाद का भी साथ मिल रहा है।

- सीपीएम नेता मोहम्मद युसुफ तारिगामी कुलगाम सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वह तीन बार एमएलए रह चुके हैं। इस सीट पर भी रोचक मुकाबला है, क्योंकि यहां जमात ए इस्लामी के निर्दलीय उम्मीदवार शायर अहमद रेशी सामने हैं।

- जम्मू कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वाली बनिहाल सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला पीडीपी के इम्तियाज अहमद, बीजेपी के सलीम भट्ट और नेशनल कांफ्रेंस के सजाद शाहीन से है।

- बीजेपी नेता शगुन परिहार किश्तवाड़ चुनाव अपनी किस्मत आजमा रहीं है। यहां उनका मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस के सज्जाद अहमद और पीडपी के फिरदौस से है। बता दें कि शगुन परिहार के पिता और चाचा की आतंकी हमले मौत हो गई थी।

तीन चरणों में होगा मतदान

बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए के निष्प्रभावी होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है। इससे पहले आखिर बार 2014 में चुनाव हुए थे। केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद यहां परिसीमन हुआ था, जिसके बाद अब यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हो गईं हैं, इन पर तीन चरण में मतदान होना है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story