×

Jammu-Kashmir Election LIVE: जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम पांच बजे तक 54 फीसदी मतदान

Jammu-Kashmir Election LIVE: जम्मू कश्मीर में आज दूसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है। आज 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Sept 2024 7:20 AM IST (Updated on: 25 Sept 2024 5:50 PM IST)
Jammu-Kashmir Election LIVE
X

Jammu-Kashmir Election LIVE (Pic: Social Media)

Jammu-Kashmir Election LIVE: पहले चरण के संपन्न होने का बाद जम्मू कश्मीर में आज दूसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है। आज 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है। कश्मीर घाटी की 15 विधानसभा सीटों और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी। आज जम्मू कश्मीर के छह जिलों में वोटिंग हो रही है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कश्मीर के श्रीनगर जिले के हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, जदीबल, सेंट्रल शाल्टेंग, ईदगाह, बडगाम जिले के खंड बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चादूरा में मतदान शुरु हो गया है। साथ ही गांदरबल जिले के दो सीटों कंगन और गांदरबल पर भी वोटिंग शुरु हो गई है। जम्मू संभाग में गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर में भी वोटिंग जारी है।

Live Updates

  • 25 Sept 2024 5:50 PM IST

    Jammu-Kashmir Election LIVE: शाम पांच बजे तक 54 फीसदी मतदान

    Jammu-Kashmir Election LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 54% मतदान दर्ज किया गया।



     


  • 25 Sept 2024 1:48 PM IST

    Jammu-Kashmir Election LIVE: दोपहर 1 बजे तक 36.93% मतदान

    Jammu-Kashmir Election LIVE: जम्मू- कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान सुबह से जारी है। दोपहर एक बजे तक जम्मू - कश्मीर की 26 सीटों पर 36.93% मतदान हुआ है। यह मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। 



  • 25 Sept 2024 12:45 PM IST

    Jammu-Kashmir Election LIVE: मतदाताओं में उत्साह है- मुख्य चुनाव आयुक्त

    Jammu-Kashmir Election LIVE: जम्मू कश्मीर में आज दूसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। चाहे श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वो ऊंची पर्वत चोटियां हों जहां से व्यवधान के आह्वान आते थे, हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यहां तक ​​कि उन इलाकों में भी जहां बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है। यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में हैं।"



  • 25 Sept 2024 11:54 AM IST

    Jammu-Kashmir Election LIVE: सुबह 11 बजे तक 24.10% हुआ मतदान

    Jammu-Kashmir Election LIVE: जम्मू- कश्मीर के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान हुआ। आज जम्मू- कश्मीर के 6 जिलों में 26 सीटों पर मतदान चल रहा है। 



  • 25 Sept 2024 10:22 AM IST

    Jammu-Kashmir Election LIVE: फारूक अब्दुल्ला बेटे संग वोट डालने पहुंचे

    Jammu-Kashmir Election LIVE: जम्मू - कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। आज अपने मत का इस्तेमाल करने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला वोट डालने पहुंचे हुए है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

  • 25 Sept 2024 9:56 AM IST

    Jammu-Kashmir Election LIVE: सुबह 9 बजे तक 10.22% मतदान

    Jammu-Kashmir Election LIVE: जम्मू कश्मीर में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक 26 विधानसभा सीटों पर 10.22% मतदान हुआ।



  • 25 Sept 2024 8:06 AM IST

    Jammu Kashmir Election LIVE: 26 सीटों पर मतदान जारी

    Jammu Kashmir Election LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।

  • 25 Sept 2024 8:04 AM IST

    Jammu Kashmir Election LIVE: पीएम मोदी ने की वोट कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील

    Jammu Kashmir Election LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं।"


  • 25 Sept 2024 7:59 AM IST

    Jammu-Kashmir Election LIVE: भाजपा की होगी जबरदस्त जीत: रविंद्र रैना

    Jammu-Kashmir Election LIVE: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, "भाजपा पार्टी को जनता का समर्थन मिला है। दूसरे चरण के मतदान में लंबी कतारों में मतदाता मतदान के लिए निकले हैं। नौशेरा विधानसभा क्षेत्र जो LoC से सटा इलाका है, नियंत्रण रेखा पर है, यहां पर मतदान हो रहे हैं। भाजपा की जबरदस्त जीत होगी और हमारी सरकार बनेगी। भाजपा की जीत होगी तो मुख्यमंत्री भी होगा और जो भी चेहरा होगा स्वीकार्य होगा।"




Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story