TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

J&K Election Result : नेशनल कांफ्रेंस के सामने फेल हो गए इंजीनियर राशिद

J&K Election Result : जम्मू-कश्मीर चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के दबदबे के सामने इंजीनियर रशीद बेअसर साबित हुए हैं। उनकी अवामी इत्तेहाद पार्टी कोई इम्पैक्ट डालने में विफल रही है।

Neel Mani Lal
Published on: 8 Oct 2024 6:12 PM IST (Updated on: 8 Oct 2024 6:13 PM IST)
J&K Election Result : नेशनल कांफ्रेंस के सामने फेल हो गए इंजीनियर राशिद
X

J&K Election Result : जम्मू-कश्मीर चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के दबदबे के सामने इंजीनियर रशीद बेअसर साबित हुए हैं। उनकी अवामी इत्तेहाद पार्टी कोई इम्पैक्ट डालने में विफल रही है। जम्मू-कश्मीर की सबसे पुरानी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है। 1996 के बाद यह पहली बार होगा जब कोई पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 40 सीटों का आंकड़ा पार करेगी। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेतृत्व की कड़ी आलोचना का सामना करने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर और जम्मू दोनों क्षेत्रों में अपने चुनावी अभियान को जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को खत्म करने और इससे दोनों क्षेत्रों के लोगों को होने वाले नुकसान पर केंद्रित किया। पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और सांसद आगा रूहुल्लाह और मियां अल्ताफ ने किया। नतीजों से साफ है कि पार्टी की अपील समाज के सभी वर्गों में अच्छी तरह से गई और चुनावों में पार्टी को जनता का मजबूत समर्थन मिला। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने घाटी और जम्मू क्षेत्र में अपने गढ़ में अच्छा प्रदर्शन किया है।

आक्रामक प्रचार

अपने आक्रामक प्रचार अभियान के ज़रिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इंजीनियर राशिद की चुनौती का भी मुकाबला किया, जिन्होंने उमर अब्दुल्ला को दो लाख से ज़्यादा वोटों से हराकर बारामुला लोकसभा सीट जीती थी। चुनाव से कुछ दिन पहले ज़मानत पर रिहा हुए राशिद का जादू विधानसभा चुनाव में फीका पड़ गया दिख रहा है। उनके भाई खुर्शीद अहमद शेख, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी, लंगेट विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करके कुछ सम्मान बचाया है।

उम्मीद थी कि राशिद को विधानसभा चुनाव में भी सहानुभूति वोट मिलेंगे, जैसा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में किया था। हालांकि, अन्य दलों द्वारा उन पर भाजपा का प्रतिनिधि होने का आरोप लगाए जाने से उनकी पार्टी की संभावनाओं पर बुरा असर पड़ा है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story