×

Jammu Kashmir Encounter : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, कुलगाम में मुठभेड़ में पांच आतकी ढेर, दो जवान घायल

Jammu Kashmir Encounter : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। यहां कुल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पांच आतंकी ढेर हो गए हैं। इस दौरान दो जवान भी घायल हुए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Dec 2024 8:49 AM IST (Updated on: 19 Dec 2024 10:19 AM IST)
Jammu Kashmir Encounter : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, कुलगाम में मुठभेड़ में पांच आतकी ढेर, दो जवान घायल
X

Jammu Kashmir Encounter : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। यहां कुल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पांच आतंकी ढेर हो गए हैं। इस दौरान दो जवान भी घायल हुए हैं। वहीं, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों तलाशी अभियान और तेज कर दिया है।

इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि 19 दिसंबर, 24 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर द्वारा कादर, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। ऑपरेशन जारी है।

बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ कुलगाम के बेहिबाग पीएस के पास कद्दर गांव में हुई है। यहां पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई है।

बीते 23 नवंबर को बारामूला पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ एक संयुक्त अभियान में बारामूला के कुंजर इलाके में एक आतंकी ठिकाने का खुलासा किया। 9 नवंबर को आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राजपुरा, सोपोर, बारामूला के सामान्य क्षेत्र में सेना और जेके पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

बता दें कि बीते अक्टूबर माह में मध्य कश्मीर के गगनगीर में एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुए घातक हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए सुरंग पर काम कर रहे सात निहत्थे मजदूर और कर्मचारी मारे गए। यह हमला 9 जून की घटना के बाद सबसे घातक था। इससे पहले रियासी में नौ तीर्थयात्री मारे गए थे, जब वे बस में सवार थे और आतंकवादियों की गोलीबारी में घाटी में गिर गए थे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story