×

कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी, 3 आतंकवादी ढेर, एक को सुरक्षाबलों ने दबोचा

aman
By aman
Published on: 11 Dec 2017 3:23 AM GMT
कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी, 3 आतंकवादी ढेर, एक को सुरक्षाबलों ने दबोचा
X
जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ जारी, 5 आतंकवादी ढेर, एक को सुरक्षाबलों ने दबोचा

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सोमवार (11 दिसंबर) को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस.पी.वेद ने ट्वीट कर कहा, 'हंदवाड़ा मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।'

उन्सु गांव में आतंकवादियों के होने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के छिपे हुए ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि तीसरे आतंकवादी को घायल अवस्था में पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया, अभियान अभी जारी है।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story