×

J&K: बांदीपुरा में सेना और आतंकियों में मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर

जम्‍मू कश्‍मीर के बांदीपुरा के हाजिन इलाके में सेना और आतंकियों के बीच रात से चली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक आतंकी भी मारा गया।

priyankajoshi
Published on: 14 Feb 2017 8:22 AM GMT
J&K: बांदीपुरा में सेना और आतंकियों में मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर
X

श्रीनगर : जम्‍मू कश्‍मीर के बांदीपुरा के हाजिन इलाके में सेना और आतंकियों के बीच सोमवार (14 फरवरी) रात से चली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक आतंकी भी मारा गया।

पाकिस्‍तानी सेना ने की फायरिंग

-बता दें कि रविवार यानि 12 फरवरी को कुलगाम में आतंकी हमला हुआ था।

-इसमें दो जवान शहीद हुए थे।

-जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर किया था।

-इससे पहले पिछले दिनों पाकिस्‍तान की ओर से युद्धविराम भी तोड़ा गया था।

-वहीं पाकिस्‍तानी सेना की ओर से 13 फरवरी को कहा गया कि भारत की ओर से की गई गोलीबारी में उसके तीन सैनिक मारे गए।

-पाकिस्‍तान ने कहा कि भारतीय सेना ने बिना उकसावे के फायरिंग की।

6 जवान और एक नागरिक घायल

-एक अधिकारी ने कहा कि आतंकिेयों की सूचना मिलने के बाद हाजिन इलाके के पराय मोहल्‍ले को सुरक्षा बलों ने खाली कराया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

-जब सुरक्षा बल सर्च कर रहे थे तभी आतंकिेयों ने फायरिंग शुरू कर दी।

-मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्‍फोटक सामग्री, कैश, दवाइयां बरामद की गई।

-मारा गया आतंकी लश्‍कर-ए-तैयबा से है।

-मुठभेड़ में 6 अन्य जवान और एक नागरिक भी घायल हुआ है।

-कश्‍मीर में सेना को तीन दिन में दूसरी बार जवानों को खोना पड़ा है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story