Jammu & Kashmir Encounter: अखनूर में सेना का JCO शहीद, किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर

Jammu & Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें सेना का JCO शहीद हो गए हैं।

Gausiya Bano
Published on: 12 April 2025 10:25 AM IST (Updated on: 12 April 2025 10:36 AM IST)
jammu kashmir encounter news today jco matryred in akhnoor 3 terrorist killed in kishtwar
X

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी (फोटो- सोशल मीडिया)

J&K Encounter: जम्मू के अखनूर के केरी बट्टल इलाके में शुक्रवार देर रात को एनकाउंटर शुरू हुआ, जिसमें शनिवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना का जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) कुलदीप चंद शहीद हो गए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है।

बता दें कि यह मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब LOC के पास तैनात सैनिकों को संदिग्ध गतिविधियां का पता चला। इसके बाद सैनिकों ने गोलाबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन इस मुठभेड़ में JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए।

किश्तवाड़ जिले में जारी है सर्च ऑपरेशन

इधर, 9 अप्रैल से किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में भी एनकाउंटर जारी है। इसमें सुरक्षाबलों ने पहले ही 1 आतंकी को ढेर कर दिया और अब शुक्रवार देर रात को सुरक्षाबलों ने 2और आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं, जिनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है। यहां मुठभेड़ अभी भी जारी है।

मामले में सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर्प्स ने कहा, 'खराब मौसम होने के बावजूद, किश्तवाड़ के छतरू में चल रहे अभियान में 2 और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक AK और एक M4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्रियां बरामद की गई है।'

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story