×

जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

लिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को जिले के यावरां वन क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वहां आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया।

Roshni Khan
Published on: 28 March 2019 6:07 PM IST
जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ये भी देखें:लोकसभा चुनाव : राहुल गांधी को ममता दी अभी भी बच्चा समझती हैं

लिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को जिले के यावरां वन क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वहां आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

प्रवक्ता ने बताया ‘‘मारे गए आतंकवादियों की पहचान सजाद खांडे, आकिब अहमद डार और बशरत अहमद मीर के रूप में की गई है। ये सभी पुलवामा के रहने वाले थे।’’

ये भी देखें:लौजेन के भाई-बहनों ने सऊदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा का संयुक्त समूह था।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story