TRENDING TAGS :
J&K में 12 अफसर बर्खास्त, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का था आरोप
श्रीनगर: आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में हिंसा जारी है। राज्य सरकार ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 अफसरों को बर्खास्त कर दिया। इन अफसरों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य में मौजूदा हिंसा में संलिप्त होने के आरोप में 12 अफसरों की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया गया है। इन अधिकारियों में कश्मीर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एजुकेशन, रेवेन्यू, पब्लिक हेल्थ, इंजीनियरिंग और फूड सप्लाई से जुड़े ऑफिशियल्स शामिल हैं।
क्या था मामला
हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर ब्वॉय कहलाने वाला आतंकी बुरहान वानी को 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के पास भारतीय सेना ने मार दिया था। बुरहान वानी की मौत के बाद से जम्मू कश्मीर में तनाव है। अब तक 90 लोगों की इसमें मौत हो चुकी है। 7 हजारा से ज्यादा लोगों को कस्टडी में लिया जा चुका है।