×

Jammu Kashmir: सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जबर्दस्त धमाके के बाद सेना अलर्ट

Jammu Kashmir: नौशेरा सेक्टर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को संदिग्ध घुसपैठियों की आवाजाही देखे जाने के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गए।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 23 Aug 2022 9:18 AM IST
Rajouri of Jammu and Kashmir
X

सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम (फोटो: सोशल मीडिया )

Jammu Kashmir: सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह जानकारी एक डिफेंस प्रवक्ता ने मंगलवार को दी।

प्रवक्ता ने बताया कि नौशेरा सेक्टर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को संदिग्ध घुसपैठियों की आवाजाही देखे जाने के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गए। और घेराबंदी करके इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। घुसपैठ के इस प्रयास के मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे का फायदा उठाकर नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों में से एक ने सोमवार रात करीब 10 बजे एक बारूदी सुरंग पर कदम रख दिया जिससे विस्फोट हुआ। इसके बाद सतर्क सेना के जवानों ने जो आतंकवादियों की आवाजाही को देख रहे थे, घेराबंदी शुरू कर दी और मंगलवार सुबह इलाके की तलाशी का अभियान छेड़ दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट में कोई आतंकवादी घायल हुआ या मारा गया।

लश्कर-ए-तैयबा के एक उच्च प्रशिक्षित गाइड की गिरफ्तारी

नौशेरा सेक्टर में नवीनतम घुसपैठ की कोशिश लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक उच्च प्रशिक्षित गाइड की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जिसने रविवार को सेना के साथ मुठभेड़ में घायल होने से पहले पाकिस्तानी सेना की एक खुफिया इकाई के लिए काम करने की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया पकड़े गए आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कोटली के सब्ज़कोट गांव के रहने वाले तबारक हुसैन (32) को पिछले छह साल में दूसरी बार सीमा पार से इस तरफ घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story