×

Jammu and Kashmir के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर

Jammu and Kashmir: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के अंतर्गत एलओसी के सटे सैदपोरा इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकी को भारतीय सेना ने मार गिराया है। पुलिस ने ये जानकारी दी है।

Jugul Kishor
Published on: 16 Feb 2023 4:35 AM GMT (Updated on: 16 Feb 2023 5:02 AM GMT)
Jammu and Kashmir
X

सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम (Pic: Social Media)

Jammu and Kashmir: भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर दिया है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के अंतर्गत नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे सैदपोरा इलाके में घुसपैठ कर रहे आतंकी को भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। पुलिस ने ये जानकारी दी है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि बीती रात गश्त के दारौन कुपवाड़ा पुलिस के इनपुट पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर की संयुक्त टीम ने सैदपोरा फारवर्ड इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

बताया जा रहा है कि सीमा पार से आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में था, तभी सुरक्षाबलों को इसकी भनकर लग गई। इसके बाद ऑपरेशन चलाया गया और घुसपैठ की कोशिश कर रहे की कोशिश करे आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। मारे गये घुसपैठिये की अभी पहचान नहीं हो पायी है। फिलहाल आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

7 फरवरी को सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिये को मार गिराया था

बता दें कि इससे पहले 7 फरवरी 2023 को रात में भारत-बांग्लादेश की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6-7 तस्करों के समूह और भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गई है। ये घुसपैठिये नादिया जिले की सीमा में अंधेर व घने जंगलों का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। जिसमें से एक घुसपैठिए ने भारतीय सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिये को मार गिराया था। बांकी घुसपैठिए भाग गये।

इससे पहले बीते साल 3 नवंबर को पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था। दो आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में भागने में सफल रहे थे। इसके अलावा बीते साल ही 17 नवंबर को जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story