TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jammu Kashmir : उमर अब्दुल्ला ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, जानिए कब होगा शपथ ग्रहण ?

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को मिली बंपर जीत के बाद उमर अब्दुल्ला ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Oct 2024 6:45 PM IST (Updated on: 11 Oct 2024 9:19 PM IST)
Jammu Kashmir : उमर अब्दुल्ला ने सरकार बनाने का दावा पेश किया,  जानिए कब होगा शपथ ग्रहण ?
X

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को मिली बंपर जीत के बाद सरकार के गठन को उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को दावा पेश कर दिया है। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलकर शपथ ग्रहण के लिए तारीख जल्द से जल्द दिए जाने की मांग की है।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलकात के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैंने उपराज्यपाल से मुलाकात की और कांग्रेस, सीपीएम, आम आदमी पार्टी और निर्दलीयों से मिले समर्थन पत्र को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया है, ताकि सरकार काम करना शुरू कर सके। यह एक लंबी प्रक्रिया होगी, क्योंकि यहां केंद्र का शासन है। उपराज्यपाल पहले राष्ट्रपति भवन और फिर गृह मंत्रालय को दस्तावेज भेजेंगे।

जम्मू की अनदेखी नहीं की जाएगी

उन्होंने कहा कि हमें बताया गया है कि इस प्रक्रिया में 2 से 3 दिन लगेंगे। इसलिए अगर यह मंगलवार से पहले होता है, तो हम बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह करेंगे... मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस सरकार में जम्मू की अनदेखी नहीं की जाएगी।

शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता फारूक अब्दुल्ला हैं, वह जिसे बुलाना चाहेंगे, वह निमंत्रण देंगे। मुझे जिन लोगों केा आमंत्रित करना होगा, उन्हें करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे साथ ज्यादातर पुराने ही लोग हैं, कुछ लोग छोड़कर चले गए थे। हालांकि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है, अब वह फिर से हमारे साथ आना चाहते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि अन्य लोग भी साथ आना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद और धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। यहां की कुल 90 सीटों पर हुए चुनाव में 42 सीटों पर जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 6 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं, 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story