×

J&K Road Accident: जम्मू कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, एनएच पर टकराई दो बसें, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

J&K Road Accident: इस सड़क हादसे में कम से कम 17 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Krishna Chaudhary
Published on: 10 Nov 2022 7:57 AM IST
amroha road accident car collision with truck 3 killed
X

Amroha Road Accident (photo: social media )

J&K Road Accident: जम्मू कश्मीर से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। घटना केंद्र शासित प्रदेश के सांबा जिले के बताई जा रही है, जहां जम्मू – पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बसों के बीच टक्कर टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें 13 साल की एक बच्ची भी शामिल है। इस सड़क हादसे में कम से कम 17 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बुधवार शाम की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों की चीख सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

सभी घायलों को फौरन सांबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण ने बताया कि हादसे में बस में सवार तीन यात्री मारे गए, जिसमें एक 13 साल की बच्ची भी है। इसके अलावा 17 लोग घायल हुए है, जिनमें गंभीर रूप से जख्मी 7 लोगों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है। भूषण के मुताबिक, मृतकों की तादाद बढ़ सकती है। सभी घायल मरीजों की पहचान कर परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।

दोनों बसों के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार

फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आई है। घटनास्थल से दोनों बसों के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनकी तालाश कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। इसमें एक बस तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। वहीं, दूसरा बस टक्कर के बाद सड़क किनारे मौजूद चट्टानों से जा टकराया। हादसे में मारे गए लोगों के शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस हादसे की तफ्तीश में जुटी हुई है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story